सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल में हारीं
बाली। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू रविवार को यहां खेले गये बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल में हार गयीं। इसी के साथ सिंधू को रजत पदक ही मिल पाया है। सिंधू को खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग ने सीधे गेम में 16-21, 12-21 से हराया।
इस मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी सियोंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधू को कोई अवसर नहीं दिया। कोरियाई खिलाड़ी ने नेट पर शानदार खेल दिखाया और बेसलाइन पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। उसने इस मैच में सिंधू को वापसी का काई अवसर नहीं दिया।
इस खिलाड़ी ने इससे पहले अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी सिंधू को पराजित किया था। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 21-15, 15-21, 21-19 से हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी थी।
उन्होंने 2018 में भी यह खिताब जीता था और इस प्रकार यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। सिंधू ने इस साल फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।