देश के 7 हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है अडानी की कंपनी
नई दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अब तक आठ हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास की खातिर पट्टे पर दिया है। इनमें से सात हवाई अड्डों का प्रबंधन मेसर्स अडानी एंटरप्राइजेज लि. द्वारा किया जाता है। इस कंपनी के मालिक गौतम अडानी हैं।
नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरू को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन एवं विकास के लिए पट्टे पर दे दिया है।
इनमें से 7 हवाई अड्डों- मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरू का प्रबंधन मैसर्स अडानी एंटरप्राइजेज लि. द्वारा किया जाता है।