अब पाक कैदियों को रिहा नहीं करेगा भारत
नई दिल्ली। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की अदालत में मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले के बाद भारत ने फैसला किया है कि अब वह पाकिस्तान के कैदियों को रिहा नहीं करेगा।
सूत्रों के अनुसार भारतीय जेलों में बंद लगभग १ दर्जन पाकिस्तानी कैदियों को बुधवार को रिहा किया जाना था। लेकिन अब केन्द्र सरकार महसूस कर रही है कि पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का यह सही वक्त नहीं है।
भारत और पाकिस्तान की जेलों में बंद एक-दूसरे देशों के नागरिकों की सजा पूरी होने के बाद उन्हें रिहा करना दोनों देशों के नीतिगत फैसले का हिस्सा है। जाधव को मौत की सजा सुनाने के फैसले की पुष्टि के बाद गुस्साए भारत ने कहा कि पाकिस्तान यदि कानून और न्याय के बुनियादी नियमों को ताक पर रखकर मौत की सजा बरकरार रखता है तो वह इसे पूर्व नियोजित हत्या करार देगा।