रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस, गेटमैन से चाकूबाजी

0

फरीदाबाद। फरीदाबाद के पलवल के रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन के साथ हुई चाकूबाजी की घटना से राजधानी सहित कई ट्रेनों के पहिये थम गए। फाटक बंद न होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। कई ट्रेनें फाटक के पहले आउटर पर २० से २५ मिनट तक रुकी रहीं। ऐसे में ट्रेनों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया।

रेल अधिकारियों ने बताया कि पीकआवर्स होने के कारण फरीदाबाद होते हुए मथुरा की ओर आने वाली ट्रेनों की लाइन लग गई थी। गौरतलब है कि रविवार शाम पलवल रसूलपुर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन पूरण सिंह को गेट बंद करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार बदमाशों ने चाकुओं से हमलाकर घायल कर दिया था।

इस घटना में दो ट्रैक मैन मंजूर खान और जगदीश को भी चोटें आई थी। चाकू से घायल होने के कारण पूरण सिंह गेट नहीं बंद कर पाया। इस बारे में डिप्टी एसएस संजय राघव का कहना है कि घटना से फरीदाबाद होते हुए हजरत निजामुद्दीन से चलकर चेन्नई सेंट्रल को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से रायगढ़ जाने वाली गोडवाना एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस समेत कई माल गाड़ियों को आउटर पर ही रोकना पड़ा। गेट पर जीआरपी और सिविल पुलिस के पहुंचने और किसी तरह गेट बंद होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *