स्मिथ को आधी रात को उनकी पत्नी ने दूसरे कमरे में पकड़ा

नई दिल्‍ली। एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया टीम शानदार स्थिति में है। पहला टेस्‍ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्‍ट मैच में भी ऑस्‍ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत है।एडिलेड में हो रहे, दूसरे एशेज टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 473 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। जवाब में इंग्‍लैंड पहली पारी में 236 रन ही बना सका।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 237 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के पास फॉलोऑन का भी विकल्‍प था, मगर मेजबान ने फिर से बल्‍लेबाजी का फैसला लिया और अपने गेंदबाजों को राहत की सांस लेने दी।

चौथे दिन के खेल से पहले जहां बाकी खिलाड़ी चैन की नींद शायद सो रहे थे, वहीं होटल के कमरे में कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ किसी और काम में व्‍यस्‍त थे।दरअसल पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्मिथ को मैच में कमान सौंपी गई है।

अनुभवी बल्‍लेबाज स्मिथ आधी रात करीब 1 बजे होटल के कमरे में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आए। अपनी पत्‍नी डानी विलिस ने वीडियो को शेयर किया।

चौथे दिन के खेल से पहले स्मिथ अपने नए बल्‍ले की जांच करते हुए दिखे, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब स्मिथ आधी रात को अपनी बल्‍लेबाजी को धार देते हुए नजर आए।उनके साथी खिलाड़ी कई बार इसका खुलासा कर चुके हैं।स्मिथ ने भी वीडियो को अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि डानी विलिस ने मुझे फिर पकड़ लिया।