सलमान खान के 56वां बर्थडे पर गॉर्जियस डीवा कटरीना ने दी बधाई

मुंबई। बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान सातवें आसमान पर हैं, और हों भी क्यों नहीं? आखिर भाईजान का आज 56वां बर्थडे है।दुनियाभर से सलमान को बर्थडे की विशेज मिल रही हैं। लेकिन इस बीच सबसे स्पेशल बर्थडे विश है, बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ की।
कटरीना सलमान की बेहद करीबी और स्पेशल दोस्त हैं।इसके बाद सलमान के बर्थडे पर कटरीना कैसे पीछे रह सकती हैं।

कटरीना ने सलमान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है और सलमान के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है। कटरीना ने सलमान की एक मोनोक्रोम फोटो शेयर करके दबंग खान को शुभकामानाएं दी हैं।कटरीना ने लिखा, सलमान हैप्पी बर्थडे टू यू प्यार, रोशनी और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहे।

मैसेज के साथ कटरीना ने हार्ट इमोजी बनाकर साथ में कटरीना ने अपनी पोस्ट में हैप्पी बर्थडे स्टिकर भी बनाया है। सलमान और कटरीना अच्छे दोस्त होने के साथ अच्छे को-स्टार्स भी हैं। सलमान और कटरीना पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, भारत,टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। सलमान और कटरीना की जोड़ी को फैंस का हमेशा बेशुमार प्यार मिला है।