डिजिटल प्लेटफार्म पर यूपी के सभी नेताओं पर भारी योगी, दूसरे नंबर अखिलेश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनान की घोषणा होते ही प्रदेश में चुनावी युद्ध शुरू हो गया है।लड़ाई में डिजिटल प्लेटफार्म को भी बड़ा योगदान है। इसमें जिसके जितने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स देखे जा रहे हैं,उस उतना ही प्रभावी नेता भी माना जा रहा है।

कंसल्टेंसी फर्म ने यूपी के जिन प्रसिद्ध नेताओं की रैंकिंग जारी की है उनमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे आगे है।मामले में अखिलेश यादव उनसे पीछे हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले उत्तरप्रदेश के नेताओं में सबसे आगे हैं। करीब 1.70 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्विटर पर 1.55 करोड़ फ़ॉलोअर्स हैं।सोशल मीडिया पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म ने उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नेताओं की रैंकिंग जारी की है, इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम टॉप पर है। वह सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। दूसरे पर अखिलेश यादव को 1.55 करोड़ और उनके बाद कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा को 43 लाख लोग फॉलो करते हैं।

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के 23 लाख फॉलोअर्स हैं। इस बार कोरोना संक्रमण को देखकर चुनाव आयोग ने रैलियों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगाया है। रैलियां होंगी या नहीं होंगीं इस पर संशय बरकरार है।आयोग ने वर्चुअल रैलियों की अनुमति दी है। सोशल मीडिया पर ही नेताओं की भी निर्भरता हो गई है और इसमें बीजेपी के नेता भारी हैं।यूपी के नेताओं में योगी आदित्यनाथ इस मामले में सबसे आगे हैं।