आईसीसी टी-20 विश्व कप की तैयारियों में लगे हैं पांड्या

Hardik pandya

नई दिल्ली। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह अब फिट हैं और इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में लगे हुए हैं। पांड्या ने कहा कि मैंने हमेशा से ही टीम को ध्यान में रखते हुए ही अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाया है। इस ऑलराउंडर ने अपने खेल से हमेशा ही प्रशंसकों का ध्यान खींचा है हालांकि पीठ में सर्जरी के बाद से ही वह खेल से दूर हैं।

इस कारण पिछले आईपीएल और टी20 विश्व कप में वह गेंदबाजी तक नहीं कर पाये हैं। इस क्रिकेटर ने कहा है कि मुझे किन क्षेत्रों पर काम करना है यह मुझे पता है। मुझे उन चीजों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। मैंने हमेशा ही शांत रहकर कड़ी मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा।

आईपीएल के इस सत्र में वह अहमदाबाद टीम की कप्तानी करेंगे और इस दौरान भी उनके प्रदर्शन पर पर सभी की निगाहें रहेंगी। पांड्या इससे पहले मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान थे पर पहले बार के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने इस बार उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था।

पांड्या को इसी माह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमिति ओवरों की घरेलू एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में यह क्रिकेटर जानता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए उसे आईपीएल में अपने को साबित करना होगा।

About The Author