19 साल के तिलक वर्मा IPL से बने करोड़पति

tilak-varma

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए हुई नीलामी में हैदराबाद के 19 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा खाने और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिये भी जगह दी।

तिलक के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे पर सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके बल पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है। तिलक के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं ओर उनकी कमाई अधिक नहीं है।
तिलक ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास, 16 लिस्ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं। लिस्ट ए के सिर्फ 16 मैचों में इस युवा ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाये हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 156 है जबकि उन्होंने 784 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में वह तीन अर्धशतक भी लगाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट करीब 144 का है। उनके नाम 381 रन दर्ज है। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने पांच विकेट भी लिए हैं।

About The Author