होर्डिंग को लेकर EC से BJP विधायक दल ने की शिकायत

0

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आम आदमी पार्टी को आदेश जारी किये की वे दिल्ली के सभी क्षेत्रों से होर्डिंगों, पोस्टरों आदि को हटा दे जिसमे उन्होंने विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता के विरूपित फोटो का प्रयोग किया है।

आयोग का मानना है की इनके माध्यम से अब निगम के आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष के नेता की गलत छवि प्रस्तुत की गयी है। यह आदर्श अचार सहिंता का उल्लंघन है। आयोग ने आप को ४८ घंटे के भीतर उचित कार्यवाही कर रिपोर्ट देने को कहा है। यदि पार्टी इस नोटिस पर कार्यवाही नहीं करती तो आयोग को स्वयं एक तरफा कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य चुनाव आयोग से मिलकर आप व उनके संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्टर,बैनर, होर्डिंग लगाए जाने के संबंध में शिकायत की थी।

इन पोस्टरों में केजरीवाल की मुस्कराती हुई फोटो तथा नेता प्रतिपक्ष ( विजेन्द्र गुप्ता) की विद्रूपित फोटो लगाकर लिखा गया है। एमसीडी की बागडोर किसको? केजरीवाल या विजेन्द्र गुप्ता। गुप्ता ने कहा कि इस तरह के पोस्टर, बैनर लगाया जाना आदर्श चुनाव आचार संहित का खुला उल्लंघन है।

राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा उनकी शिकायत पर की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आयोग इन विद्रुपित पोस्टर को तत्काल दिल्ली के सभी क्षेत्रों से हटवाएगा। दोहराया कि केजरीवाल व आम आदमी पार्टी बार-बार चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद व अनापशनाप आरोप लगा रहे हैं।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग की महाभारत के चरित्र धतृराष्ट्र से तुलना की है। मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहते हुए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाना मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *