राष्ट्रपति द्वारा एल.एस.शेखावत राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार से सम्मानित
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उदयपुर स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य प्रचालन अधिकारी (खनन) एल.एस. शेखावत को राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-२०१६ से सम्मानित किया। अवार्ड स्वरूप शेखावत को एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ-साथ ३ लाख रू की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में बुधवार को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा आयोजित भय समारोह में शेखावत को यह सम्मान खनन क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचारी प्रयोगों तथा राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए दिया है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से गांव नाथूसर में जन्मे, खनन अभियंता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले श्री शेखावत ने हिंदुस्तान जिंक में उत्तरोत्तर उच्च पद पर पहुंचने के साथ ही राष्ट्र के आर्थिक और तकनीकी विकास में अतुलनीय सहयोग किया है।