सांसद और भाजपा पदाधिकारी पहुंचे यूक्रेन से लौटे छात्राओं के घर

ज्योति पाठक । देवरिया । रूस यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे देवरिया के छात्रों के वापस आने पर सदर सांसद,भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ छात्रों के घर पहुंच उनसे मुलाकात किया और उनकी बातों को सुना। सदर सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी भाजपा पदाधिकारियों के साथ यूक्रेन में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुष्का सिंह पुत्री जीत बहादुर सिंह निवासी जमुना सदन के घर पहुंचे । छात्रा का कुशल क्षेम जाना और हर प्रकार सहयोग का भरोसा दिया।सांसद ने कहा कि उनके भविष्य का मोदी सरकार ख्याल रखेगी। वहां फंसे सभी छात्रों को निकालकर भारत लाना है यही सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।वही यूक्रेन से वापस देवरिया आयी वार्ड नं 7 सोमनाथ नगर की एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा तम्मना खातून पुत्री अख्तर हुसैन के घर भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।छात्रा और उनके परिजनों से बात किया और आवश्वस्त किया भाजपा और भाजपा सरकार पूरी तरह से साथ है।छात्रों के भविष्य को खराब नही होने दिया जाएगा, भाजपा सरकार छात्रों की पूरी मदद करेगी।जबकि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र जफर नसीम अंसारी पुत्र नसीम अहमद अंसारी निवासीपरसिया उर्फ खरजरवा औरआदर्श प्रताप यादव पुत्र गोरखनाथ यादव निवासीकालाबन गौरीबाजार से भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह द्वारा यूक्रेन से वापस आ ए छात्रों से मिलने के लिए गठित कमेटी के सदस्योंमें जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,जिलामंत्री निर्मला गौतम,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने मुलाकात किया। कमेटी के सदस्यों ने छात्रों की समस्याओं और बातों को सुना और भरोसा दिया कि छात्रों का किसी भी प्रकार से नुकसान नही होने दिया जाएगा, छात्रों की हर बात संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाएगी । और उसका हल निकाला जाएगा। सदर सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने बताया कि देवरिया जनपद के 31 छात्र रूस- यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फंसे थे। जिनमें से ऑपरेशन गंगा के तहत 14 छात्र देवरिया अपने घर पहुच चुके है। जो सूचना है उसके अनुसार कुछ छात्र आज एयरपोर्ट पर आ गए है,आज शाम या कल सुबह तक देवरिया अपने घर आ जाएंगे। शेष छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो से तीन दिनों में सकुशल भारत वापसी हो जाएगी, उसके बाद ये छात्र भे देवरिया आ जाएंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सौंपी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच यूक्रेन में फंसे देवरिया के लोगो के वापस घर आने पर उन छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों से मिल उनकी बातों,समस्याओं को सुनने और उसकी रिपोर्ट संगठन को देने का जिम्मा पदाधिकारियों के चार सदस्यी टीम को दी है । इसमें जिलामहामंत्री प्रमोद शाही, जिलामंत्री निर्मला गौतम, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा शामिल है। यह टीम सभी 31 छात्रों के घर जाकर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात करेगी और उसका पूरा ब्यौरा भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सदर सांसद डॉ.रमापतिराम त्रिपाठी को देगी।

इसके अनुसार सांसद और जिलाध्यक्ष सरकार तथा संगठन से बात कर छात्रों के समस्याओं को हल कराएगे।