राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की हुई जीत: योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा को बड़ी जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की जीत करार दिया है। साथ ही उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्गदर्शन और नेतृत्व को भी दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है। इसे हम सबको स्वीकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सबके प्रयास के नारे पर आगे बढ़ना होगा।
चुनाव परिणामों और बढ़त के बीच देर शाम भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद अपार भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह से यूपी में सुरक्षा देने का काम किया, उसे लोगों ने सराहा है। हमने जिस तरह से पीएम मोदी की लीडरशिप में विकास और कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया है, उसका परिणाम है कि आज जनता ने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति को परास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में डटकर काम किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर पूरे देश की निगाहें थीं। भाजपा और उसके सहयोगी दल अपना दल और निषाद राज पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए हम जनता जनार्दन का हृदय से अभिनंदन और आभार प्रकट करते हैं। मैं उन कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके नेतृत्व और परिश्रम से हमें इतना बहुमत मिलता है। राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं और जनता ने भ्रामक प्रचार को दरकिनार कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम जब राज्य में कोरोना से लड़ रहे थे, तब ये लोग भाजपा और सरकार के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहे थे। आज भाजपा ने इन सबको एक बार फिर से सबक सिखाकर उनकी बोलती बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की आधी आबादी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस तरह से समर्थन दिया है, उसके चलते भाजपा राज्य में इतिहास बनाने जा रही है।