5 राज्यों में 85 लाख लीटर शराब, 575 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कुल 85 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब का 70 फीसदी हिस्सा अकेल पंजाब में पकड़ाया था। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 575.39 करोड़ रुपए कीमत के ड्रग्स भी जब्त की गईं है।

चुनाव के दौरान नकदी, शराब, ड्रग्स, मुफ्त उपहार और कीमती धातुओं की आवाजाही की जांच के लिए चुनाव आयोग ने उड़न दस्ते और स्थिर निगरानी टीमों को तैनात किया था। पांच राज्यों में चुनाव के दौरान कुल 1,061.87 करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जो 2017 में चुनाव होने पर पांच राज्यों में चुनाव प्राधिकरण द्वारा की गई 299.84 करोड़ रुपए की जब्ती से साढ़े तीन गुना अधिक है।

8 जनवरी को चुनाव की घोषणा के बाद से पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर से कुल 85,27,227 लीटर शराब जब्त की गई थी। पंजाब 36.79 करोड़ रुपए के 59,65,496 लीटर के चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद उत्तर प्रदेश (22,94,614 लीटर की कीमत 62.13 करोड़ रुपए), उत्तराखंड (97,176 लीटर की कीमत 4.79 करोड़ रुपए), गोवा (95,446 लीटर की कीमत 3.57 करोड़ रुपए) और मणिपुर में (74,495 लीटर कीमत 73 लाख रुपए) है।

5 राज्यों से जब्त किए गए 575.39 करोड़ रुपये के ड्रग्स में से पंजाब में 376.19 करोड़ रुपए, मणिपुर (143.78 करोड़ रुपए), उत्तर प्रदेश (48.48 करोड़ रुपए), उत्तराखंड (5.66 करोड़ रुपए) और गोवा (1.28 करोड़ रुपए) है।