वैष्णो देवी में फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचकर धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चारों आरोपियों को राजस्थान के कोटा से साइबर पुलिस, जम्मू और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता और कई श्रद्धालुओं की ओर से इस महीने की शुरुआत में ऑनलाइन साइट पर फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने की शिकायत मिली थी। इस मामले की जांच के बाद इस गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुनील चावला, दीपक, गजानंद और मोनू पंकज के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अपराध में संलिप्तता संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है। उन्हें आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया है। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चैयरमैन मनोज सिन्हा ने बोर्ड का पुनर्गठन किया है। नया बोर्ड यात्रा को सुगम बनाने पर जोर देगा। बोर्ड में शामिल नए सदस्य के.के. शर्मा ने कहा कि मुख्य जोर कटरा से अर्धक्वारी और वहां से भवन तक रोप वे के निर्माण पर रहेगा।

उप राज्यपाल कार्यालय से जारी अधिसूचना के तहत दिल्ली के उद्यमी केके. शर्मा समेत आठ हस्तियों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का सदस्य नामित किया है। अन्य सदस्यों में महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज, कुलभूषण आहूजा, डा. नीलम सरीन, डा. अशोक भान, बालेश्वर राय, सुरेश कुमार शर्मा तथा रघु के. मेहता शामिल हैं।