केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, सांसद उदित राज का रोड शो
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद डॉ. उदित राज ने आज मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किराड़ी एवं मुंडका विधानसभा क्षेत्रों के १६ निगम वार्डों में रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मनोज शौकीन, अनिल झा, पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह, भाजपा नेता सुरतीज सिंह, रामचन्द्र चांवरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुये। रोड शो वार्ड ५५ में संजय गांधी अस्पताल के समीप से प्रारम्भ हुआ और विभिन्न वार्डों में होता हुआ मुण्डका के समीप रानी खेड़ा गांव में समाप्त हुआ।
केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने रानी खेड़ा में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार किसान उत्थान को समर्पित है और गत तीन वर्ष में केन्द्र सरकार ने यह समझा है कि कांग्रेस के गलत निणNय के कारण खेती में लगे दिल्ली के किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम यह प्रयास करेंगे कि दिल्ली में जो किसान खेती करते रहना चाहते हैं उनको वो सभी सुविधायें मिले जो अन्य राज्यों में किसानों को मिलती हैं और यदि किसान खेती नहीं करना चाहते हैं तो उनकी इच्छा अनुसार भूमि उपयोग की अनुमति मिले।
मंगोलपुरी में एकत्र जनसमूह को सम्बोधित करते हुये डॉ. उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के चलते समाज के पिछड़े एवं दलित वर्गों में भाजपा के प्रति भारी रूझान है तो वहीं श्री मनोज तिवारी के अध्यक्ष बनने के बाद अनधिकृत कालोनियों में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों में भी पार्टी के पक्ष में उत्साह है। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अनेक पुनर्वास बस्तियां हैं जहां अधिकांश दलित समाज के लोग रहते हैं, मेरा प्रयास होगा कि अगले दो वर्ष में सभी पुनर्वास बस्तियों में जनसुविधाओं का पुनर्विकास और उसके लिए मैं केन्द्र से विशेष सहयोग लाने का प्रयास करूंगा।