अश्लील कमेंट रेप की धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान
फरीदाबाद। फरीदाबाद के एक कॉलोनी में 23 मार्च को अश्लील कमेंट व रेप की धमकियों से परेशान होकर 19 साल की युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान देने के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। इस मामले मे पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। शिकायत के अनुसार होली के दिन झगड़ा हुआ था।
पीड़ित परिवार पर आरोप लगाते हुए पड़ोसी प्रदीप व उसके भाई राधे ने मारपीट की थी। इस दौरान गर्भवती महिला के पेट में लात मारी गई। लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया।इधर, प्रदीप पक्ष के लोग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन समझौते का दबाव बनाया जाने लगा। इस मामले में 21 मार्च को पंचायत भी हुई, लेकिन समझौता नहीं हुआ।
आरोप है कि राधे व उसके साथी राजेश ने पंचायत के बाद पीड़ित परिवार की 19 साल की लड़की को अश्लील कमेंट किए और बदनाम करने की धमकी दी। आरोपियों ने फैसला नहीं करने पर रेप करने की धमकी दी। इस कारण युवती परेशान हो गई और उसने मंगलवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मुजेसर थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।