गंगू बाई काठियावाड़ी के एक्टर वरुन कपूर और सृष्टि जैन का पहला गाना ” तेरा रहूँ ” हुआ रिलीज़

tera-rahoon

हाल ही में गंगू बाई काठियावाड़ी में रमणीक लाल की भूमिका में नजर आये एक्टर वरुण कपूर और मेरी दुर्गा जैसे हिट टीवी सीरियल का जाना माना चेहरा सृष्टि जैन का पहला गाना ” तेरा रहूँ ” सिनेक्राफ्ट स्टूडियो के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है।

”तेरा रहूँ ” एक रोमांटिक सांग है जिसको गाया है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमित मिश्रा ने, अमित ने इस से पहले बॉलीवुड को कई हिट सांग दिए हैं जिसमें ,
ऐ दिल है मुश्किल फिल्म का… बुलेया , जग्गा जासूस फिल्म का…. गलती से मिस्टेक, 83 फिल्म का सख्त जान जैसे बहुत सारे गाने हैं। गाने को संगीत दिया है मनीष एस. शर्मा ने और लिरिक्स लिखे हैं पंकज दीक्षित ने, दोनों की जोड़ी इससे पहले भी कई सारे इंडिपेंडेंट हिट गाने दे चुकी है और अपने गृह जनपद ग्वालियर का नाम रोशन कर चुकी है। ”तेरा रहूँ ” को मुंबई की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी ” सिनेक्राफ्ट स्टूडियो ” ने प्रोड्यूस किया है `जिसकी ओनर हैं झाँसी जिले की रहने वाली रश्मि जयंत शर्मा।

”तेरा रहूँ ” को गाने की स्टोरी के हिसाब से गोवा की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया है। इस गाने की स्टोरी में सृष्टि एक कैफ़े ओनर हैं और वरुण ने एक लॉयर की भूमिका निभाई है, जो कि पहली बार कैफ़े खाली कराने के लिए एक लीगल नोटिस लेकर आते हैं पर सृष्टि को देखकर उनके प्यार में पड़ जाते हैं और उनको नोटिस नहीं दे पाते। प्यार में पड़े वरुण लगातार कैफ़े आना शुरू कर देते हैं और एक दिन सृष्टि को उनकी सच्चाई पता चल जाती है, जब उन्हें वह नोटिस मिल जाता है। उसके बाद कैसे वरुण अपने प्यार की सच्चाई को सिद्ध करते हैं यह बहुत ही खूबसूरत तरीके से गाने में दिखाया गया है।

”तेरा रहूँ ” को दर्शक देख सकते हैं सिनेक्राफ्ट स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर और सुन सकते हैं सभी ऑडियो प्लेटफार्म एप्प जैसे गाना डॉट कॉम , स्पोटीफाई, जिओ सावन, एप्पल ऑय ट्यून, रेसो और अमेज़न प्राइम म्यूजिक पर। यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर अब तक गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और दर्शको के कमैंट्स को पढ़ कर पता चल रहा है कि यह गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।