अडानी की नेटवर्थ 21.1 अरब डॉलर उछलकर 97.6 अरब पहुंची
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख अमीरों में से एक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए यह साल अब तक बहुत अच्छा रहा है। साल के पहले तीन महीनों में उन्होंने दुनिया के किसी भी रईस के मुकाबले ज्यादा कमाई की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ में इस साल 27 फीसदी उछाल आई है। इस साल उनकी नेटवर्थ 21.1 अरब डॉलर उछलकर 97.6 अरब पहुंच गई।
दुनिया के अमीरों की सूची में वह 11वें स्थान पर हैं। इस साल अडानी ने टेस्ला के एलन मस्क, ऐमजॉन के जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, वॉरेन बफेट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से ज्यादा कमाई की है। अंबानी ने इस साल 8.24 अरब डॉलर की कमाई की है और वह 98.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में दसवें नंबर पर है।
इस साल दुनिया के प्रमुख 10 रईसों में से सात की नेटवर्थ में गिरावट आई है। पहले नंबर पर काबिज मस्क की नेटवर्थ 1.14 अरब डॉलर, बफे की नेटवर्थ 18.7 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 8.24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर बर्नार्ड ऑरनॉल्ट की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 29.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में 41.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है लेकिन वह 12वें नंबर पर हैं।
अंबानी और अडानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर चुकी है। दोनों की नेटवर्थ के बीच अब केवल 30 करोड़ डॉलर का अंतर रह गया है। इस लिस्ट में अडानी की नेटवर्थ 101.8 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ 100.5 अरब डॉलर है। विप्रो के अजीम प्रेमजी 34.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 36वें, एचसीएल के शिव नाडर 28.9 अरब डॉलर के साथ 46वें, डीमार्ट के राधाकिशन दमानी 20.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 75वें नंबर पर हैं।