व्यक्ति अपने जीवन के अभीष्ट को प्राप्त कर सकता है: राम बहादुर राय
नई दिल्ली। जानें मानें पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष पद्यम्श्री राम बहादुर राय ने कहा कि यदि व्यक्ति अपनी कुंडलिनी शक्ति को जाग्रत कर ले, तो वह अपने जीवन के अभीष्ट को प्राप्त कर सकता है।
यह बात उन्होंने आज योगाचार्य कौशल कुमार की पुस्तक ‘महर्षि पतंजलि कृत योग दर्शन कैवल्य शास्त्र’ के विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटिर में किया गया।
जानें मानें उद्योगपति अरविंद सिंघानिया एवं दिलीप मोदी कार्यक्रम में क्रमशः मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन कौशल योग एवं विज्ञान योग ने किया था।