शासकीय हाईस्कूल दाहोद, मंडीदीप मे 3 क्लासरूम और 2 टॉइलेट की सौगात दी

भोपाल! भोपाल राउंड टेबल 257 द्वारा P & G प्रॉक्टर एंड गैम्बल के सहयोग से शासकीय हाइ स्कूल दाहोद, मंडीदीप मे 3 क्लासरूम के नए भवन और 2 टॉइलेट की सौगात दी गई! इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट मोरिया फिलिप, एरिया चेरमेन अर्पित दुबे, P & G प्रॉक्टर एंड गैम्बल के प्लांट हैड माहिम अग्रवाल जी द्वारा शिलालेख का अनावरण एवं क्लासरूम का उदघाटन किया गया!

गौरतलब है की उक्त कार्यो का भूमि पूजन तीन माह पूर्व हुआ था तथा संस्था के परियोजना संयोजक मयंक कपूर के अथक प्रयासो से उक्त कार्य रिकार्ड समय मे पूरा किया गया, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा संस्था अध्यक्ष हिमांशु गोयल एवं अतिथि गणो द्वारा भी की गयी !

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे भोपाल राउंड टेबल 257 के उपाध्यक्ष दीपेश असनानी द्वारा कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम मे उपस्थित सहभागियो का स्वागत पुष्पगुछ एवं पुष्पहार द्वारा किया गया ! उक्त विकास कार्यो मे भोपाल राउंड टेबल 257 द्वारा P & G प्रॉक्टर एंड गैम्बल के सहयोग से छात्र हित मे रुपये 16 लाख की लागत से किया गया!

नव निर्मित कक्षो मे फ़र्निचर का दान राकेश सुखरामानी जी द्वारा एवं बालिकाओ के शौचालय हेतु विशाल नारंग द्वारा दान दिया गया! राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट मोरिया फिलिप द्वारा अपने उद्बोधन मे उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा की राउंड टेबल इंडिया द्वारा फ्रीडम थ्रू एडुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष मे पिछले 25 सालो मे 3149 प्रोजेक्ट्स जिसमे 7505 क्लासरूम्स जिसमे तकरीबन 317 करोड़ रूपय का व्यय जिसमे इन्फ्रा स्ट्रक्चर मे माध्यम से 79 लाख बच्चो को गुणवततापूर्ण शिक्षा दिलाने मे सीधा प्रभाव किया जा रहा है! अंत मे स्कूल की प्राचार्या श्रीमती संध्या त्रिपाठी एवं उप प्राचार्य सुवेश श्रीवास्तवा जी द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों एवं भोपाल राउंड टेबल 257 द्वारा किए गए विकास कार्यो के प्रति विद्यालय की और से आभार व्यक्त किया गया!