टीम इंडिया में वापसी मेरे हाथों में नहीं: पंड्या
मुंबई। आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अभी उनका ध्यान आईपीएल मुकाबलों पर ही है और वह टीम इंडिया में वापसी को लेकर नहीं सोच रहे हैं। पंड्या ने कहा कि उनका लक्ष्य अभी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा क्योंकि टीम इंडिया में वापसी उनके हाथों में नहीं है। पंड्या ने अभी तक आईपीएल में 3 अर्धशतक लगाने के साथ ही अच्छी गेंदबाजी की है जिससे वह एक बार फिर टीम में जगह पाने वाले दावेदारों में शामिल हो गये हैं।
पंड्या ने कहा, ‘‘पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि यह (भारतीय टीम में वापसी) मेरे हाथों में है और दूसरी बात मेरा ध्यान वापसी पर नहीं है। मैं जिस मैच में खेलता हूं, उसी पर ध्यान लगाता हूं। यह ऑलराउंडर तकरीन एक साल से टीम से बाहर है। उन्होंने अंतिम बार भारत के लिये पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था।
वह पीठ की सर्जरी के बाद से ही गेंदबाजी नहीं कर पाये थे, इस कारण टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी। पंड्या ने कहा, ‘‘इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है। यह अभी मेरे हाथों में नहीं है। मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं जिसके लिये मैं खेल रहा हूं।