आईपीएल-15 विजेता को 20, दूसरे को 13 ओर तीसरे नंबर की टीम को 7 करोड़ रु मिलेंगे

Dream 11 IPL 2020 M34 - DC v CSK

MS Dhoni

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र में रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिताबी मुकाबला होगा। इसमें विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए जबकि हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

वहीं दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को तीसरे स्थान पर आने के कारण सात करोड़ की राशि मिलेगी। वहीं चौथे नंबर पर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इसके अलावा शानदार प्रदर्शन कर पर्पल और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब विजेता रही टीम राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रुपए मिले थे। आज यही इनामी राशि बढ़कर पांच गुना हो गयी है।

About The Author