जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक जाने से पहले लिस्ट चेंक कर ले
नई दिल्ली। जून महीने के शुरुआत होते ही कई तरह के बदलाव लागू हो गए हैं। साथ ही RBI ने देश के सरकारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। जून में इस बार कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI की ओर से जारी चार्ट के अनुसार, जून में 6 साप्ताहिक अवकाश यानी शनिवार-रविवार के अलावा 6 दिन और बैंक बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टियां सिर्फ सरकारी बैंकों पर ही नहीं बल्कि निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों पर भी लागू होंगी। RBI हर साल 3 कैटेगरी में बैंकों की छुट्टियां निर्धारित करता है।
RBI की ओर से जारी छुट्टियों की सूची वैसे तब सभी राज्यों के सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होती है, लेकिन कुछ छुट्टियां विशेष तौर पर एक या एक से अधिक राज्यों में ही लागू होती हैं। यही नियम इस महीने भी लागू होगा, जिससे कई छुट्टियां पूरे देश में होने के बजाए किसी खास राज्य में ही मनाई जाएगी। इस बार भी कई राज्यों में विशेष अवसर की छुट्टियां रहेंगी।इस कारण उस राज्य को छोड़कर अन्य जगह बैंक खुले रहने वाले हैं। जून में कुल मिलाकर चार रविवार और दो शनिवार पड़ रहे हैं। चूंकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लिहाजा सिर्फ रविवार और शनिवार की ही 6 छुट्टियां मिलेंगी।
2 जून को महाराणा प्रताप जयंती और तेलंगाना स्थापना दिवस है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं, 3 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस हैं, इस दिन सिर्फ पंजाब में बैंक बंद रहने वाले हैं। 14 जून को संत गुरु कबीर की जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में छुट्टियां रहेंगी। 15 जून को राजा संक्रांति और गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है। इस कारण ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 22 जून को खारची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहने वाले है। 30 जून को भी रेमना नी त्यौहार की वजह से सिर्फ मिजोरम में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।