दिल्ली के अस्पताल से आजम खां को मिली छुट्टी रामपुर लौटे

azam-khan

नई दिल्ली। सपा नेता मोहम्मद आजम खां के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जिसके बाद आजम अपने घर लौट आए। लंबे समय के बाद जेल से छूटे आजम खान की तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर 28 मई की देर रात परिवार के सदस्यों ने उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका सप्ताह भर से इलाज चल रहा था।

सर गंगाराम हॉस्पिटल में उनकी कई जांच की गई। सप्ताहभर के उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया, जिस पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई और आजम अपने घर लौट आए। समर्थकों को जब यह पता चला तो उनके घर पर हालचाल लेने वालों का तांता लग गया।

About The Author