योगी के मंत्री ने जाना टीबी मरीजों का हाल, जिले का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी सोमवार को अपने मंडल प्रभार क्षेत्र के अलीगढ़ जनपद में पहुँचे थे।
अलीगढ़ जनपद में आगमन के दौरान श्री ए. के. शर्मा जी का अनेकों स्थानों पर स्वागत हुआ।
तद्पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस, अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं आमजन से मुलाकात की।
मंगलवार को सुबह सर्किट हाउस में टीबी रोग के मरीजों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की एवं टीबी मरीजों का हाल जाना और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया।
तद्पश्चात उन्होंने अलीगढ़ नगर निगम के पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अलीगढ़ नगर निगम की व्यवस्थाओं का हाल जाना।
उसके बाद श्री ए. के. शर्मा जी ने कासिमपुर में वृक्षारोपण किया। अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण बहुत ही पुण्य का काम है।
कहा जाता है कि अगर आप अपने आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो वृक्षारोपण करिये।
हरिशंकरी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है, भगवान ने भगवत गीता में कहा है कि अगर वृक्षों की बात की जाये तो उसमें मैं पीपल हूं।
वृक्षारोपण बहुत बड़ा भगीरथ कार्य है जिसमें आप सभी सहभागी बनें।
कुछ पौधे मेरे लिए प्राणों से भी प्रिय हैं। आप सभी से निवेदन है कि पेड़ों को अपने घरों के आसपास और स्कूल, अस्पताल, बस स्टेशन जैसी जगहों पर लगाइए और उनकी सुरक्षा करिये।
पहले से अनुपयोगी पड़ी जगहों पर वनीकरण होना चाहिए और इस दिशा में नगरों में काम भी शुरू हो गया है।
वन एवं पार्क समाज के बीच में लगना चाहिए जो समाज के उपयोग में आ सके और यह कार्य बिना समाज के सहयोग के सम्भव नहीं है।
नगरों में सड़कों पर तथा डिवाइडर के बीच में भी पेड़ पौधे लगने चाहिए।
श्री ए. के. शर्मा जी द्वारा साथ ही वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर अलीगढ़ नगर निगम में समाज के लिए अति उपयोगी परिसंपत्ति खड़ी करने की नई पहल की गई। उन्होंने ईशापुर कॉलोनी, जी टी रोड अलीगढ़ में मिया वाकी पद्धति से नगर वन बनाने की शुरुआत किया।
यहाँ वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनके रख-रखाव के लिए स्थानीय समुदाय के साथ लिखित समझौता कर समाज को सहभागी बनाया गया।
उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों के जन्म दिन या पूर्वजों की पुण्य तिथियों पर ऐसे पार्कों में वृक्षारोपण करना चाहिए।
इसके बाद वह नादापुर पहुँचे जहां उनकी भावना एवं निर्देश के अनुसार जिस जगह पर पहले कूड़े का अम्बार पड़ा रहता था वहां सफाई करने के बाद ख़ाली कराई गई जगह पर वृक्षारोपण किया और नगर निगम द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया।