यूपी को साफ सुधरा, स्वच्छ बनाने में जुटे नगर विकास मंत्री

IMG-20220725-WA0059

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा प्रदेश को साफ सुथरा बनाने में जुटे हैं। शर्मा ने जनता से स्वच्छ्ता की अपील करते हुए एक ट्यून भी जारी किया है जो हर शहर नुक्कड़ चौक चौराहों पर बजेगा। इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री मथुरा पहुँचे जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया। उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उनको जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर IOC के गेस्ट हाउस के बाहर स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनवाई गई ट्यून बजती हुई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ट्यून भी लॉंच किया ।उन्होंने इस ट्यून को सभी को सुनाते और समझाते हुए कहा कि इससे जन जागृति बढ़ेगी। इस आकर्षक ट्यून के शब्द इस हैं|

हमारे यूपी के नगर वासियों ! हमें अपने नगरों को स्वच्छ रखना है। गली-मुहल्लों, बाग-बगीचों, चट्टी-चौराहों, सड़क-सरोवरों को साफ़ और सुंदर बनाना है। इसलिए अपने घर, कार्यालय या दुकान का कूड़ा निर्धारित जगह पर समय से डालें। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें। प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल वेस्ट को बिलकुल अलग रखें। घर से कूड़ा इकट्ठा करने में मदद करें। स्वयं सफ़ाई रखें और दूसरों से भी आग्रह करें। हम सब मिलकर नगरीय जीवन को बेहतर बनाएँगे। नगर विकास के कार्य में लगे सबकी ओर से…

About The Author