Delhi AIIMS: एम्स में अब बिना शुल्क बनेगा मरीजों का पर्चा, 300 रुपये तक इलाज होगा निशुल्क
Delhi AIIMS News : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उपचार कराने वाले मरीजों को अब पर्चा बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. एम्स में नवंबर के महीने से ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, अब एम्स में किसी भी व्यक्ति का 300 रुपये तक का इलाज फ्री में होगा. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा लिए गए इस फैसले से हजारों मरीजों को फायदा मिलेगा. इससे पहले ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को 10 रुपये शुल्क देना होता था. एम्स का ये नियम 1 नवंबर से लागू हो जाएगा.
बता दें, दिल्ली एम्स को नया डायरेक्टर मिलने के साथ ही यहां कई बदलाव देखे जा रहा हैं. एम्स के कैंसर डिपार्टमेंट ने मरीजों के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन की टाइमिंग में भी बदलाव किया है. अब कैंसर विभाग के मरीजों का पर्चा सुबह आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक बनेगा. मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए एम्स लगातार काम कर रहा है.
पर्चा बनवाने के टाइम में बदलाव के साथ ही मरीजों को कैंसर विभाग में शाम 5 बजे तक देखा भी जाएगा. मरीजों को देखने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट का एक रेजिडेंट डॉक्टर रोटेशन के आधार पर क्लीनिक में मौजूद रहेगा.
एम्स ने एक सर्कुलर के जरिए जानकारी दी कि संज्ञान में आया है कि अस्पताल के स्टाफ के कहने पर एक सिक्योरिटी गार्ड को चाय ले जाते देखा गया. इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ सुरक्षा के साथ समझौता होता है बल्कि इससे सुरक्षा सेवाओं की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है.
बता दें, हाल ही में डॉ. एम. श्रीनिवास को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) का नया निदेशक बन गए हैं. एम्स में आते ही उनकी ये कार्यशैली का असर भी दिखने लगा है.