देशी विदेशी सबने लगाए ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो’ के नारे

mahayagya-1

धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों के सदभावना हो. इन्‍हीं नारों से झटीकरा इलाका गूंज रहा था. यहां चल रहे चार दिवसीय दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन बडी संख्‍या में महिला पुरुष और बच्‍चों ने हिस्‍सेदारी ली. इस मौके पर सभी ने गायती मन्त्रों का उच्‍चारण किया। साथ ही यज्ञशाला में बैठकर विधि विधान से यज्ञ भी किया। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ झटीकरा, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

तीसरे दिन के महायज्ञ की शुरुआत प्रज्ञा योग, ध्यान एवं वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ की गई। इस अवसर पर भारत सरकार के वाणिज्‍य मंतालय के उप सचिव ए. एम. कुमार विदेश से आईं सिस्‍टर एलिना, ब्रदर अंडरेई, एंड्रिस मिखैल, वलकारर्ट सहित अनेक गणमान्यों ने महायज्ञ में भाग लिया। विशेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, अध्यात्मिक नवजागरण के ध्वजवाहक, विश्व के अनेक देशों में गायत्री परिवार को पहुंचाने वाले श्री डॉ. चिन्मय पांड्या जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस मौके पर रूस में गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना कर रहे जगवीर कादियान जी भी मौजूद रहे।

इस महायज्ञ में संगीत वादन का कार्य देख रहे सुनील जी एवं बेंगलुरु से आए हुए राजेश यादव, जी राहुल जी एवं योगेंद्र राजावत जी, मनोज वर्मा जी, रोहित तोमर, उम्मेद यादव, भास्कर लाल, सतीश भदौरिया, अजय शर्मा जी, जितेंद्र भदौरिया, राम सिंह जी, सुशील मिश्रा एवं महायज्ञ के संयोजक डॉ इंद्रपाल आर्य आदि शामिल रहे। हवन के बाद इस क्षेत्र में, पॉल्यूशन लेवल में जबरदस्त कमी देखी गई। आयोजन में बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुति भी की गई आज के आयोजन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन कल यानी 13 नवंबर तक चलेगा।