खेल प्रतिभाएं खोजकर उन्हें बेहतर अवसर दिलाएं: मंत्री यशोधरा
भोपाल। प्रतिभाओं को खोजकर और तराशकर खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला खेल अधिकारी मुस्तैदी ओर गंभीरता के साथ कार्यवाही करें। यह निर्देश प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅल में आयोजित जिला खेल अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए। खेल मंत्री ने बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में ‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजनांतर्गत अनुभव यात्रा पर जाने वाले युवाओं के लिए प्रारंभिक तैयारी, संविदा प्रशिक्षकों के अनुबंध रिन्यूवल फार्म की पूर्ति, प्रतिभा खोज कार्यक्रम आदि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में खेल संचालक उपेन्द्र जैन, संयुक्त खेल संचालक डाँ. विनोद प्रधान, उप संचालक बी.एस. यादव, पी.एस. बुन्देला, सहित प्रदेश के जिला खेल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कार्यों का ब्यौरा लेते हुए खेलमंत्री ने कहा कि फील्ड में पूरी मेहनत और गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है ताकि खिलाड़ी प्रतिभा को पर्याप्त अवसर दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आबंटित राशि का बेहतर उपयोग हो। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान खेलमंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों को समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचालनालय के अधिकारियों द्वारा इन कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में संचालक खेल उपेन्द्र जैन ने समर कैम्प आयोजन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने खेलो इंडिया, मुख्यमंत्री कप और स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किए हैं उन्हें चयन ट्रायल में शामिल करें ताकि उन्हे संबंधित खेल अकादमी में प्रवेश का अवसर मिले। उन्होंने जिला खेल अधिकारियों को अपने-अपने जिले में स्पोट्र्स टेनिंग सेंटर स्थापित किए जाने के लिए चयनित खेलों, मौजूदा खेल अधोसंरचनाओं तथा खेल प्रशिक्षक की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विधायक कप का आयोजन निर्धारित तिथियों में ही किया जाए ताकि उपलब्ध राशि का सदुपयोग किया जा सके। जिला खेल अधिकारियों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई।