सोना-चांदी और कैश ही कैश, FCI घोटाले में CBI के एक्शन में मिला, DGM राजीव मिश्रा गिरफ्तार

भारतीय खाद्य निगम (FCI) में घोटाले को लेकर सीबीआई (CBI) ने बुधवार (11 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा. एएनआई न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. सीबीआई ने FCI के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एफसीआई के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राजीव कुमार मिश्रा को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इसके बाद छापेमारी शुरू की गई. इसमें सीबीआई ने अब तक 60 लाख रुपये बरामद किए. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े घोटाले में सीबीआई ने 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.