उर्फी जावेद ने कानों में लटकाए टमाटर !

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद

इन दिनों देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, महंगाई के कारण टमाटर गरीबों की थाली से जैसे गायब ही हो गया है। ऐसे में अजीबोगरीब फैशन के जरिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने टमाटर के साथ नया प्रयोग किया।

उन्होंने टमाटर को ज्वेलरी एसेसरीज़ के तौर पर यूज़ किया और चर्चा में आ गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं और लिखा-टमाटर नया सोना हैं।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्फी ने इयररिंग्स की जगह अपने कानों पर टमाटर लटकाएं हैं और एक हाथ से टमाटर खाती भी दिख रही हैं। इस दौरान वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक हाथ से एक्ट्रेस ने अपना प्राइवेट पार्ट छिपा रखा है तो दूसरे से टमाटर खा रही हैं। ये तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद यूजर्स उर्फी को खूब ट्रोल कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।