दिवाली और छठ के लिए कई ट्रेनें हुई हाउस फुल
त्यौहारों के मौके में ट्रेन में काफी भीड़-भाड़ रहती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है
नई दिल्ली। अगर आप भी दिवाली या छठ के मोके पर छुटटी में ट्रेन से घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तब ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं। इसके बाद त्यौहारों के मौके में ट्रेन में काफी भीड़-भाड़ रहती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस कारण घर से दूर रहने वाले लोग घर जाने की तैयारी पहले ही कर लेते हैं। लोग 4-5 महीने पहले ही इसकी तैयारी कर टिकट बुक करवा लेते हैं।
बता दें कि दिवाली और छठ के लिए ट्रेन की टिकट बहुत तेजी से बुक हो रही हैं। अगर आप दिवाली और छठ के मौके पर दिल्ली से यूपी या बिहार जाने के बारे में सोच रहे हैं, तब आपको टिकट मिलने में दिक्कतें होगी। अभी जुलाई का महीना चल रहा है लेकिन नवबंर तक की बुकिंग फुल हो गई है।
नई दिल्ली से पटना के रूट पर चलने वाली सभी ट्रेन की टिकट फुल हो चुकी हैं। फ्लाइट से घर जाना आपको महंगा पड़ेगा। दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट का किराया काफी बढ़ गया है। अब आपको एक टिकट की कीमत 8,958 रुपये देनी पड़ सकती है।
बता दें कि इस साल 12 नवंबर को दिवाली है, जबकि 17 नंवबर से छठ पूजा शुरू हो रही है। अगर आप इन त्यौहारों में घर जाना चाहते हैं और अब तक टिकट बुक नहीं की है, तब आपके पास तत्काल टिकट बुकिंग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।