राजस्थान, उत्तराखंड, बेंगलुरु, बिहार, पटियाला, तेलंगाना हॉकी टीम ने जीते मैच
7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता-2017
भोपाल। राजधानी में चल रही साथ में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज एशबाग स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ‘बी डिवीजन‘ में बालक वर्ग के तीन तीन मैच खेले गए आज हुए मुकाबलों में राजस्थान, उत्तराखंड, बेंगलुरु, बिहार, पटियाला और तेलंगाना की टीमें विजयी रही।
प्रतियोगिता के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर हॉकी राजस्थान विरुद्ध मिजोरम के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने मिजोरम को 6-3 से शिकस्त दी। हॉकी उत्तराखंड और हॉकी पांडुचेरी के मध्य हुए मुकाबले में उत्तराखंड ने 3-1 से पांडुचेरी को हराया। यहां खेले गए तीसरे रोमांचक मैच में हाकी बेंगलुरु ने हाकी कुर्ग को 5-4 के अंतर से परास्त किया।
इसी तरह प्रतियोगिता के अंतर्गत ऐशबाग स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में हॉकी बिहार ने हॉकी मध्य प्रदेश को 5-2 से, हॉकी पटियाला ने हॉकी जम्मू कश्मीर को 4-1 से और तेलंगाना हॉकी ने को विदर्भ हॉकी एसोसिएशन को हराया।
आज के मैच प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 अप्रैल सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पिच पर दो मैच खेले जाएंगे इनमें पहला मैच प्रातः 7.30 बजे आसाम हॉकी विरुद्ध हॉकी गुजरात और दूसरा मैच प्रातः 9.00 बजे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात (हॉकी अकादमी) विरुद्ध पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच खेला जाएगा।