नास्‍त्रदेमस ने 500 साल पहले की थी प्रचण्ड गरमी की भविष्‍यवाणी

नास्त्रेदमस को एक भ‎विष्य वक्ता के तौर पर दुनिया जानती है

नास्‍त्रदेमस

नास्‍त्रदेमस

भले ही हम आज ग्लोबल वा‎र्मिंग की बात करते हों, ले‎किन यह बात तो 500 साल पहले ही फ्रांसीसी ज्योतिषी मिशेल डी नास्त्रेदम ने बता दी थी। नास्त्रेदमस को एक भ‎विष्य वक्ता के तौर पर दुनिया जानती है। हम देख रहे हैं ‎कि उनकी एक और भविष्‍यवाणी सच साबित हो रही है। इस समय पूरा यूरोप भयंकर गर्मी की चपेट में है।

नॉस्‍त्रेदमस ने कई साल पहले इस चिलचिलाती गर्मी की भविष्यवाणी कर दी थी। फिलहाल यह हीटवेव अमे‎रिका समेत यूरोप के अधिकांश हिस्सों को झुलसा रही है। पिछले साल भी यूरोप भीषण गर्मी में झुलस गया था और गर्मी की वजह से 60,000 लोगों की मौत हो गयी थी। इस साल भी यूरोप में भीषण गर्मी पड़ रही है।

विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने जलवायु संकट से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की अपील की है। करीब 500 साल पहले छपी नास्त्रेदमस की मशहूर किताब लेस प्रोफेटीज ने फ्रांस की क्रांति, एडोल्फ हिटलर के उदय और जापान पर परमाणु बम गिराए जाने सहित कई भविष्यवाणियां की थी।

नास्‍त्रेदमस की हर भविष्‍यवाणी अभी तक सच साबित हुई हैं। अब साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। इसमें यूरोप की गर्मी से जुड़ी कुछ परेशान करने वाली बातें कही गई थीं जो सच साबित हुई है। इसमें चिलचिलाती गर्मी और समुद्र के बढ़ते तापमान की ओर इशारा किया गया था। काले सागर की जीवित मछलियां पूरी तरह से उबल जाएंगी। जब रोड्स और जेनोआ आधे भूखे रहेंगे, तो स्थानीय लोग उन्हें काटने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।