एलन मस्क ने लॉन्च किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ‘xAI’

Elon Musk

Elon Musk

Elon Musk: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) के मालिक एलन मस्क ने एक नया कदम उठाया है. मस्क ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ‘xAI’ लॉन्च कर दिया है। इस स्टार्टअप का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कथित तौर पर कंपनी के लिए चैटजीपीटी का विकल्प तैयार करना एक चुनौती है।

इसी वजह से इसे लॉन्च किया गया है। इस लॉन्चिंग के मौके पर ‘OpenAI’ में निवेशक मस्क ने कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सुरक्षित (safer AI) रखने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है।’

एलन मस्क का कहना है कि नई कंपनी का उद्देश्य ‘वास्तविकता को समझना’ और जिंदगी के सामने आने वाले तमाम बड़े-बड़े सवालों का जवाब तलाशना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मस्क के हवाले से कहा गया है, ‘मुझे लगता है कि यह इस दृष्टिकोण से मानवता-समर्थक होगा कि मानवता गैर-मानवता की तुलना में कहीं अधिक दिलचस्प है। एलन मस्क पूर्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों के बारे में चेताते रहे हैं और इसे हमारे अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते रहे हैं।