UP News: शिवपाल यादव के निजी सचिव को यूपी पुलिस ने पकड़ा, थाने पहुंचे सपा नेता ने क्या कहा

Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party

Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party

UP News : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को हिरासत में ले लिया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही शिवपाल यादव लखनऊ के गौतमपल्ली थाने पहुंचे. निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया. अब इस पर सपा नेता की पहली प्रतिक्रिया आई है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, “उनके पास असलहा और कोई-कोई चीज थी. असलहा वगैर था जो निकाला है और उसकी गाड़ी के पिछली वाली सीट पर रख दिया. ये सब बातें हुई हैं. ये सुबह खुलासा होगा और सब बातों का भी जल्द खुलासा होगा. फंसाएंगे, वसुली करेंगे और ये तो पूरे प्रदेश में ही हो रहा है. राज्य में बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. सुबह और बातें होंगी. अभी उन्हें छोड़ दिया गया है, सब लोगों से कल बात होगी.”

सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव के निजी सचिव के गाड़ी से यूपी पुलिस ने असलहा बरामद किया था. इसके बाद निजी सचिव को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्हें लखनऊ के गौतमपल्ली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था. निजी सचिव के हिरासत में लिए जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव गौतमपल्ली थाना पहुंच गए, हालांकि बाद में पुलिस ने उनके निजी सचिव को छोड़ दिया था.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव के थाने पर आने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. सपा कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी भी की, बाद में शिवपाल यादव ने उन्हें शांत कराया गया है. शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी थाना पहुंचे थे. निजी सचिव को छोड़े जाने के बाद शिवपाल यादव थाना से निकले और मीडिया के साथ बातचीत की. उसके बाद अपने आवास के लिए रवाना हो गए.