स्‍कूलों के सैकडों बच्‍चों ने खेला शह-मात का खेल, देखें कौन हारा कौन जीता

Global Indian International School Noida

Global Indian International School Noida

Noida: रोजाना सुबह-सुबह स्‍कूल बस और क्‍लास में बैठकर किताबों के साथ दिन बिताने वाले बच्‍चों के हाथों में शतरंज था. कोई किसी को शह मात दे रहा था तो कोई किसी को हराने में मशगूल था कुछ ऐसा ही नजारा था ग्‍लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा का यहां यूपी स्‍टेट इंटर स्‍कूल रेटिंग चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें लगभग 700 बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया और चेस खेला इस दौरान काफी संख्‍या में उनके पैरेंटस भी पहुंचे. खास बात यह रही कि पढाई लिखाई से इतर शतरंज के खेल में बच्‍चों का काफी रूझान रहा है.

लडकियों में ये बने विजेता
एज ग्रुप अंडर 7 की विजेता अंविता गुप्‍ता रहीं गर्विता कपूर दूसरे और प्रांशी निगम को तीसरा स्‍थान मिला. वहीं एज ग्रुप 9 की विजेता खुशिका मित्‍तल रहीं. इसी तरह तविशी धादरवाल दूसरे नंबर पर और राध्‍या खन्‍ना तीसरे नंबर पर रहीं. एज ग्रुप 11 की विजेता मोहिनी पंडित रहीं सान्‍वी महेश्‍वरी दूसरे और दम्‍यंती सक्‍सेना तीसरे पर रहीं. इसी तरह अंडर 13 में भुवी चौहान प्रथम अर्ना अग्रवाल दूसरे और इनाया कुकरेजा तीसरे स्‍थान पर रहीं. अंडर 15 ऐज के लडकियों के ग्रुप में प्रोमिता बारू विजयी रहीं. वहीं उदिशा खरे दूसरे नंबर तो अंजलि मिश्रा तीसरे नंबर पर रहीं. वहीं अंडर 17 ऐज ग्रुप की विजेता सुवांशी देब रहीं. दूसरे नंबर भव्‍या हसिजा और तीसरे नंबर स्‍तुति पांडेय रहीं. इसी तरह अंडर 19 की सौमिया हसिजा विजेता रहीं नव्‍या जैन और सताच्‍छी पुरवार तीसरे नंबर पर रहीं है.

लडकों में कौन कौन जीता
लडकों के एज ग्रुप 7 में विशेष गुप्‍ता विजयी रहे वहीं दैविक जैन दूसरे व अंश काबरा तीसरे स्‍थान पर रहे अंडर एज ग्रुप 9 में अरहान अग्रवाल विजेता रहे. वहीं तरायक्ष झा दूसरे नंबर पर प्रयान चौहान तीसरे स्‍थान पर रहे. एज ग्रुप 11 में स्‍वयं छाबरा को प्रथम युवान बर्मन को दूसरा स्‍थान और पुरुश्रुत शर्मा को तीसरा स्‍थान मिला एज ग्रुप 13 में आयुष विष्‍ट विजेता रहे. वहीं दूसरे स्‍थान पर शशांक यादव वहीं तीसरे स्‍थान पर दक्ष बधवार रहे.

शतरंज में बना सकते हैं करियर
उत्‍तर प्रदेश स्‍पोर्टस चेस एसोसिएशन के सेक्रेटरी एके रायजादा ने बताया कि चेस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने वाले बच्‍चों की संख्‍या बढ रही है. इस तरह की स्‍टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लेने वाले बच्‍चे आगे चलकर इसी में अपना करियर बना सकते हैं. नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा ले सकते हैं. ग्‍लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्‍कूल के प्रिंसिपल गणेश शर्मा ने कहा कि स्‍कूल की ओर से अक्‍सर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है यह आयोजन भी उसी का एक हिस्‍सा है.