Mumbai News: समृद्धि हाईवे पर दर्दनाक हादसा, गर्डर लॉन्चर गिरने से 17 की मौत, 3 घायल

Mumbai Samruddhi Highway

Mumbai Samruddhi Highway

Mumbai News: ठाणे जिले के शहापुर तालुका में सोमवार देर रात समृद्धि हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. हाईवे पर निर्माण कार्य के दौरान क्रेन का गर्डर लॉन्चर गिरने से 17 मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अभी भी कुछ मजदूर मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ठाणे के एसपी भी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं.

एसपी ने बताया कि हाईवे की जिस साइट पर हादसा हुआ, वहां कुल 23 मजदूर काम कर रहे थे. ठाणे डिजास्टर कंट्रोल रूम के मुताबिक, देर रात करीब 1 बजे कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना मिली कि रात करीब 12 बजे के आसपास सातगांव पुल, सरल अंबेगांव, शहापुर तालुका में समृद्धि हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा था. रेडी फ्लाई ओवर के हिस्से को क्रेन के जरिए उठाकर पिलर पर फिट किया जा रहा था, तभी गर्डर लॉन्चर अचानक गिर पड़ा. वहां मौजूद अन्य लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी मिलने पर खुद ठाणे के एसपी राहत बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. ठाणे एसपी के मुताबिक, अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें 16 लोगों की मौत हुई है, जो कि मजदूर थे और काम कर रहे थे. उसके अलावा 3 मजदूर घायल हैं. एसपी ने ये बताया कि इस घटना में अभी भी चार मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. इसलिए राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है.

आपको बता दें कि मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला समृद्धि हाईवे 701 किलोमीटर लंबा है. यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित 10 जिलों से होकर गुजरता है. समृद्धि हाईवे का निर्माण कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मई में कहा था कि हाईवे के तीसरे और आखिरी चरण का काम इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.

महाराष्ट्र के शाहपुर में हुआ भयानक हादसा बेहद दुखद है। इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह ट्वीट किया. उन्होंने आगे कहा, दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को उचित मदद मिले यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं. इस बीच, इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. फिलहाल एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना में दुःख व्यक्त किया है और उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है तथा घायलों का इलाज राज्य सरकार करवाएगी.