New Parliament: सांसदों के चेहरे देखकर ही खुलेंगे नई संसद के दरवाजे, लगाना होगा अंगूठा
New Parliament Entry MP : नई संसद भवन को काफी हाईटेक तरीके से तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा की जिम्मेदारी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को दिया गया है। कोई भी अनजान व्यक्ति संसद के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। संसद भवन में एडवांस फेशियल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैकेनिज्म का उपयोग किया गया है।
संसद भवन के हर दरवाजे, फेस स्कैनिंग करने के बाद ही खुलेंगे। संसद भवन में जाने वाले सभी सांसदों अधिकारियों और कर्मचारियों का फेस स्कैन कर उनकी बायोमेट्रिक डिटेल तैयार की जा रही है। स्कैनर सिस्टम काम नहीं करेगा,तो इसके लिए एक ही स्मार्ट कार्ड भी तैयार किया गया है।
इस कार्ड की सहायता से थंब प्रिंट करके सांसद अधिकारी और कर्मचारी संसद में प्रवेश कर सकेंगे। संसद भवन की सुरक्षा और संसद भवन में रहने वाले महत्वपूर्ण वीवीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मजबूत बनाया गया है।