Auto News: महिंद्रा के लिए सिर दर्द बनी ये दो कारें, लाखों यूनिट्स की डिलीवरी पेंडिंग
दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की एसयूवी कारों की भी भारी पेडिंग डिलीवरी चल रही है।
Mahindra Scorpio: स्वदेशी कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने कहा कि उसके पास 2.81 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी पेंडिंग है। दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की एसयूवी कारों की भी भारी पेडिंग डिलीवरी चल रही है। महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) और स्कार्पियो एन (Scorpio N) की कुल 1.17 लाख यूनिट्स का आर्डर पेंडिंग चल रहा है।
वहीं इन दोनों एसयूवी की कंपनी हर महीने 14,000 यूनिट्स ही बना पा रही है। वहीं एक्सयूवी700 की 77,000 यूनिट्स की बुकिंग चल रही है और इसकी हर महीने इसकी 8,000 यूनिट्स की बुकिंग कंपनी को मिल रही है। इस वजह से एसयूवी700 के कुछ टॉप वेरिएंट्स के लिए वेटिंग एक साल तक पहुंच गया है।
महिंद्रा थार के लिए भी कंपनी के पास 68,000 ऑर्डर के लिए डिलीवरी पेंडिंग है। कंपनी इसकी हर महीने 10,000 यूनिट्स बना रही है। थार के किफायती रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 15 महीने पहुंच गया है, जबकि ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड औसतन 5 महीने का है।
वहीं, एसयूवी300 और एक्सयूवी400 के लिए कंपनी को कुल 11,000 यूनिट्स की बुकिंग मिली है। महिंद्रा ने यह भी खुलासा किया है कि कंपनी को हर महीने 48,000 कारों की बुकिंग मिल रही है, जबकि कंपनी मंथली 33,000 कारों को प्लांट से डिस्पैच कर रही है। वहीं हर महीने 8 प्रतिशत ग्राहक कार की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं।
इन दोनों कारों के लिए कंपनी को हर महीने 6,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल रही है।महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की बात करें तो इन दोनों मॉडलों के लिए कंपनी को 8,400 यूनिट्स की बुकिंग मिली है, जबकि कंपनी हर महीने इनकी 9,000 यूनिट्स बना रही है। इन दोनों कारों के लिए भी डीलरशिप पर भारी वेटिंग चल रही है।