Air India: एयर इंडिया के बेड़े में जल्द शामिल होंगे A350 और B737 मैक्स विमान
एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों (रूस और चीन) पर बैन ने टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन के लिए इन विमानों की डिलिवरी की समयसीमा में तेजी ला दी है।
Air India Flight : एयर इंडिया के बेड़े में बहुत जल्द ए350 और बी737 मैक्स विमान शामिल होने वाले हैं। मूल रूप से ये विमान चीन और रूसी वाहकों के लिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों (रूस और चीन) पर बैन ने टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन के लिए इन विमानों की डिलिवरी की समयसीमा में तेजी ला दी है।
ये विमान सितंबर से दिसंबर के बीच एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। एयर इंडिया ने फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होने वाले एयरबस ए350 विमानों का पहला बैच मूल रूप से एअरोफ़्लोत के लिए था।
रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के कारण इन्हें डिलिवर नहीं किया जा सका। इसी तरह, चीनी वाहक और पट्टेदारों द्वारा ऑर्डर किए गए 55 बोइंग 737 मैक्स विमानों को स्थानीय सरकार के प्रतिबंध के कारण रिडायरेक्ट किया गया है। बी737 मैक्स की डिलिवरी अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में होने का अनुमान है, इसके बाद ए350 की डिलीवरी होगी।