UP News: बीजेपी विधायक की पत्नी स्कूल नहीं जाती….अपनी जगह महिला को रखा पढ़ाने

हमीरपुर सदर सीट से भाजपा विधायक डॉ.प्रजापति की सरकारी शिक्षक पत्नी देशप्राची चक्रवर्ती महीने में सिर्फ एक दिन स्कूल जाकर पूरे महीने की हाजिरी चढ़ाकर पूरी तनख्वाह उठा लेती हैं।

Dr Manoj Prajapati

Dr Manoj Prajapati

Hamirpur: हमीरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां भाजपा विधायक डॉ. मनोज प्रजापति की सरकारी टीचर पत्नी बिना स्कूल जाए ही वेतन ले रही हैं। मामला सामने आने के बाद से विधायक की हर जगह चर्चा शुरू हो गई है। हमीरपुर सदर सीट से भाजपा विधायक डॉ.प्रजापति की सरकारी शिक्षक पत्नी देशप्राची चक्रवर्ती महीने में सिर्फ एक दिन स्कूल जाकर पूरे महीने की हाजिरी चढ़ाकर पूरी तनख्वाह उठा लेती हैं।

मजेदार बात यह है कि उनकी तैनाती पति के पैतृक गांव पौथिया में ही है। अपनी जगह देशप्राची ने गांव की ही एक युवती को 5 हजार रुपये महीने में रखा है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल पौथिया गांव भाजपा विधायक डॉ. प्रजापति का पैतृक गांव है।

विधायक की पत्नी देशप्राची की गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है। पति के सत्ताधारी पार्टी का विधायक बनने के बाद से उनकी अकड़ बढ़ गई है। अब वह महीने में सिर्फ एक दिन स्कूल जाती हैं और हाजिरी रजिस्टर में पूरे महीने के साइन करने के लिए। देशप्राची ने गांव की ही श्रेया सचान को 5 हजार रुपये महीने में अपनी जगह पढ़ाने को रखा हुआ है।

वायरल वीडियो में स्कूल की प्रधानाध्यापक पुष्पा सचान कह रही हैं कि देशप्राची माह में एक दिन आती हैं और सारे दिनों के हस्ताक्षर करके वापस चली जाती हैं। उन्होंने अपनी जगह एक गांव की प्राइवेट टीचर को पढ़ाने के लिए लगाया है।

इसकी पुष्टि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी वीडियो में कर रही है। भाजपा विधायक का मामला होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग और आलाधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। मामले में बीएसए आलोक सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author