Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार, क्या है वजह
संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने सिफर की चल रही जांच में कुरैशी को इस्लामाबाद स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया है.
Shah Mahmood Qureshi Arrested: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने सिफर की चल रही जांच में कुरैशी को इस्लामाबाद स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया है.
इसमें पीटीआई का आरोप है कि इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से धमकी दी गई थी. सिफर मुद्दा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से पिछले साल सत्ता से बाहर होने के बाद किए दावे से जुड़ा हुआ है.
वही खान ने दावा किया था कि उन्हें ‘अमेरिकी साजिश’ के तहत बाहर का रास्ता दिखाया गया था और उन्होंने अपने विरोधियों को कोसने के लिए एक राजनयिक केबल का हवाला दिया था. इमरान खान की पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान ने भी ट्विटर पर कुरैशी की गिरफ्तारी की खबर शेयर की है. अयूब ने कहा कि एक संवाददाता सम्मेलन के बाद घर पहुंचने पर कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया है.