MP News: शिवराज सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे और कमलनाथ
चंद रोज पहले सागर में ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने 100 करोड़ के संत रविदास जी मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया, ये खुशी की बात है।
सागर/भोपाल। बुंदेलखंड के सागर के कजली वनमैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूरे बुंदेलखंड से लाखों की संख्या में जनता शामिल हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री खरगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन लेने वाली भाजपा की सरकार को हटाया था और मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाली शिवराज सरकार को हटाएगी।
श्री खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा: प्यारे बुंदेलखंडवासियो आप सबको मेरा नमस्कार। क्रांतिवीरों और दानवीरों की धरती सागर पर इस विशाल जनसभा को देख कर मैं बहुत खुश हूं। बुंदेलखंड का इलाका आन बान और शान के लिए मशहूर है। बलिदानियों की भूमि है। मैं आजादी के आंदोलन में शहादत देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देता हूं।
बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं। साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।
श्री खरगे ने कहा कि मोदी जी को संत रविदास जी सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं। चंद रोज पहले सागर में ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने 100 करोड़ के संत रविदास जी मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया, ये खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी को अब उचित सम्मान मिल रहा है। पिछली सरकारों में उनकी उपेक्षा होती थी।
कोई हजार करोड़ का मंदिर बनवाए तो हमें ऐतराज नहीं, 9 साल से मोदी सरकार हैं, शिवराज 18 साल से सरकार में है, रविदास जी अब क्यों याद आए, क्योंकि चुनाव आने वाला है। इनको रविदासजी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदासजी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया, 1509 में दिल्ली में वहां रविदासजी ने विश्राम किया था, सिकंदर लोदी ने जमीन दान दी थी और मंदिर तथा बावड़ी बनी। इस पुराने मंदिर को बाबू जगजीवन रामजी ने 1959 में पुनरुद्धार कराकर उद्घाटन किया था। मोदी जी की सरकार में, वो चाहते तो बचा सकते थे।
संत रविदासजी ने बचपन से शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में भेदभाव देखा था। उनके विचारों में शिक्षा और गुण दोनों की बड़ी अहमियत थी। वो कहते थे कि किसी की पूजा इसलिए न करो कि वो बड़े पद पर है। वो ऐसी व्यवस्था चाहते थे, जहाँ कोई भी भूखा न रहे और छुआछूत का भाव न हो। वो कहते थे – ‘‘ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’’
श्री खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में दलितों औऱ कमजोर वर्गों के साथ जो अन्याय हुआ, उसका प्रायश्चित क्या इन बातों से हो जाएगा, सारा पाप धुल जाएगा। संत रविदासजी के मंदिर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में है। हम लोग संत रविदासजी के विचारों को सम्मान देते हैं, उसे मानते हैं।
मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा। श्री खरगे ने कहा कि भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है। आप जानते हैं कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं। 2018 में कर्नाटक में बीजेपी हारी और हमारी गठबंधन की सरकार बनी। फिर आप लोगों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराया, और कांग्रेस की सरकार बनी।
दोनों राज्यों में हारने के बाद बीजेपी ने खेल शुरू किया। क्योंकि उनकी पिछली सरकार के काले कारनामे सामने आने लगे थे। सीबीआई, ईडी और सरकारी एजेंसिंया लगाकर पहले जुलाई 2019 में कर्नाटक में चुनी हुई सरकार गिरा कर चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली। इसी तरह मार्च 2020 में कोरोना के दौरान मध्य प्रदेश में सरकार बनायी।