G-20 Summit 2023 India: जी-20 में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा ‘भारत’

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने रखी प्लेट पर इंडिया की जगह अंग्रेजी में BHARAT लिखा हुआ दिखा.

Prime Minister of Bharat, Narendra Modi

Prime Minister of Bharat, Narendra Modi

G-20 Summit Delhi: राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन चल चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी के आगे रखी प्लेट पर भारत लिखा था. इन दिनों देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है.

उम्मीद और विश्वास का नया नाम-भारत
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत.” दरअसल, किसी देश की आधिकारिक बैठक होती है तो उसके प्रतिनिधि के सामने प्लेट पर उस देश का नाम भी लिखा होता है, जिससे पता चलता है कि बैठक में मौजूद व्यक्ति इस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने रखी प्लेट पर इंडिया की जगह अंग्रेजी में BHARAT लिखा हुआ दिखा. ऐसे में फिर से इस चर्चा को हवा मिल गई कि जो देश का नाम बदलने की सुगबुगाहट थी कहीं वो सच तो नहीं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.