New Parliament Building: पहली बार नई संसद में लहराया तिरंगा, उपराष्ट्रपति ने किया ध्वजारोहण

संसद के विशेष सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है।

New Parliament Building

New Parliament Building

New Parliament Building of India: पहली बार नए संसद भवन में रविवार (17 सितम्बर) को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान होने के बाद दोनों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

आयोजन में तमाम केंद्रीय मंत्री तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी उपस्थित रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की कार्य समिति के बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद में मौजूद थे, इस‎लिए वह नहीं पहुंचे।

संसद के विशेष सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। पार्लियामेंट के ​स्पेशल सेशन की शुरुआत पुरानी बिल्डिंग में होगी और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसदीय कामकाज का नई इमारत में प्रवेश होगा।

संसद का ‎‎विशेष सत्र 19 से
संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही जो ‎कि 19 से 22 सितंबर तक चलेगी, नई बिल्डिंग में होगी। वहीं केंद्रीय मंत्रियों को नई संसद में दफ्तर भी अलॉट हो गए हैं। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत 11 वरिष्ठ मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस अलॉट हुआ है, अन्य के दफ्तर फर्स्ट फ्लोर पर होंगे।

गौरतलब है ‎कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को पुरानी संसद के ठीक सामने नए भवन की आधारशिला रखी थी। नई संसद 29 महीने और 973 करोड़ रुपए की लागत के बाद बनकर तैयार हुई है।