Supreme Court: उदयनिधि और ए.राजा के खिलाफ नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चेन्नई के एक वकील ने याचिका दाखिल करके मांग की है कि तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए.

udhayanidhi stalin a raja

udhayanidhi stalin a raja

Supreme Court On Sanatana Dharma Row : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नोटिस जारी किया है. डीएमके नेता ए.राजा के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ सुनवाई होगी. चेन्नई के एक वकील ने याचिका दाखिल करके मांग की है कि तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. याचिका में उदयनिधि स्टालिन और सनातन धर्म विवादिय बयान देने वाले अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आदेश देने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

सनातन धर्म को खत्म करना होगा
उदयनिधि चेन्नई में पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता. उन्हें खत्म कर देना चाहिए. हम डेंगू, मलेरिया, मच्छर और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, इन्हें खत्म करना होता है वैसे ही सनातन धर्म को भी खत्म करना होगा.”

ए राजा ने बताया एचआईवी
वहीं दूसरी और डीएमके नेता ए.राजा ने उदयनिधि की टिप्पणी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि, “सनातन पर उदयनिधि का नरम रुख था. सनातन धर्म की तुलना तो सामाजिक कलंक जैसी बीमारियों के साथ करनी चाहिए. उन्होंने इसकी तुलना सिर्फ मलेरिया और डेंगू से की है. सनातन की तुलना तो एचआईवी कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक बीमारियों से करनी चाहिए.