Danish Ali: बसपा सांसद दानिश अली ने कहा, अभी तक सड़कों पर होती थी लिंचिंग, लेकिन अब सदन में हुई

अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है.

Danish Ali

Danish Ali

Ramesh Bidhuri Remark : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के बीच सदन में हुई नोकझोक अब नया रूप ले रही है. बसपा सांसद दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कहा है कि बीजेपी के सांसद ने सिर्फ एक समुदाय को ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को शर्मसार किया है. अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है.

उन्होंने कहा, ”बीजेपी का क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप आधारहीन आरोप लेकर आया है कि ‘मैंने कोई ऐसी टिप्पणी की, जिससे रमेश बिधूड़ी भड़के.’ हालांकि, सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया. मीडिया में देखा कि किस तरीके से एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा, ”बीजेपी के सांसद ने संसद में लोकतंत्र को शर्मसार किया. रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री की मौत की कामना करते हुए जानवर से तुलना कर रहे थे. रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री के मरने की बात कह रहे थे, जिससे मुझे गुस्सा आया और मैंने विरोध जताया. ऐसी सोच भाजपा के नेता ही रख सकते हैं.

संसद में लिंचिंग
बीएसपी सांसद ने कहा कि, “उन्होंने सिर्फ एक समुदाय को ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को शर्मसार किया है. मैं चैलेंज करता हूं कि निशिकांत दुबे के आरोपों को साबित करें.” उन्होंने कहा, ”संसद के अंदर वर्बल लिंचिंग हो गई है. ये मेरी हत्या करना चाहते हैं. ये लोगों को उकसाना चाहते हैं. मेरे फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.

अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है. दानिश अली ने कहा, “आप मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. आप यह ढूंढ रहे हैं कि वो वीडियो किसने बनाया. ये हमारे संस्कार नहीं हैं कि हम प्रधानमंत्री जी के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे. आप लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.”