बोतलबंद पानी में मिलावट रोकने के उपाय पर कार्य कर रहा केंद्र

0

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सरकार बोतलबंद पानी में मिलावट रोकने के उपाय पर कार्य कर रही है। पासवान ने कहा कि उपभोक्ता मामला विभाग ने एफएसएसएआई (फासी) से कम लागत की जांच मशीन बनाने का अनुरोध किया है ताकि ये मशीन विभिन्न खाद्य उत्पादों में मिलावट रोकने में उपयोगी हो सकें।

रामविलास पासवान आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन, एनएक्सी में केंद्रीय उपभोक्ता सरंक्षण परिषद (सीसीपीसी) की ३१वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पासवान ने बताया कि उपभोक्ता मामला विभाग अगले तीन महीनों में ६ क्षेत्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन लांच करेंगा। क्षेत्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए राज्य सरकारों से आवश्यक समर्थन देने का अनुरोध किया गया है।

पासवान ने बताया कि विभाग राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा स्वयंसेवी उपभोक्ता संगठनों को शामिल करके १५ अगस्त, २०१७ से २४ दिसंबर, २०१७ तक उपभोक्ता जागरूगता यात्रा आयोजित करेगा। उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण राजमंत्री और परिषद के उपाध्यक्ष सी. आर. चौधरी ने भी परिषद के सदस्यों को संबोधित किया।

उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण सचिव सुश्री प्रीति सुदान ने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा की दिशा में किए जा रहे कानूनी परिवर्तनों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसमें डिजिटल कार्यक्रम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *